उदयपुर : गांव में तेंदुआ घुसने से मचा हडकंप, भगाने के लिए चलाए पटाखे, वन विभाग ने पकड़ा

By: Ankur Wed, 07 Apr 2021 10:02:43

उदयपुर : गांव में तेंदुआ घुसने से मचा हडकंप, भगाने के लिए चलाए पटाखे, वन विभाग ने पकड़ा

बुधवार को उदयपुर के लकड़वास गांव में तब हडकंप मच गया जब एक तेंदुआ गांव में घुस गया। ग्रामीणों में तेंदुएं की वजह से भय व्यापत हो गया और उसे भगाने की कोशिश की गई। ग्रामीणों ने पटाखे चलाकर तेंदुए को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह इधर-उधर भागता रहा। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ज्यादा गर्मी पड़ने की वजह से जंगल में पानी की कमी हो गई है। इस वजह से तेंदुआ पानी की तलाश में पहाड़ी क्षेत्र से रिहायशी इलाके में आ गया। इसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद 2 घंटे में तेंदुए को ट्रैंकुलाइज (दवा देकर बेहोश) किया गया।

प्रतापनगर थाना पुलिस और वन विभाग कर्मचारियों ने खेत के पास झाड़ियों में तेंदुए को सर्च किया। कंटीली झाड़ियों में छिपे तेंदुए के दिखने के बाद वन विभाग ने उसे शूट करके ट्रैंकुलाइज किया। इसके बाद तेंदुए को पिंजरे में बंद कर पशु चिकित्सालय भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शी रवि ने बताया कि बुधवार सुबह गांव के बस स्टैंड पर अचानक तेंदुआ दिखाई दिया। वहां ग्रामीणों के भय से तेंदुआ डरकर खेत में जा छिपा। फिलहाल तेंदुए को प्राथमिक उपचार दिया जाएगा। इसके बाद उसे एक बार फिर जयसमंद के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# आज से राजस्थान के दो और शहरों में रहेगा नाइट कर्फ्यू, रात 9 बजे से बाजार रहेंगे बंद

# EWS कैटेगरी वालों को राजस्थान सरकार ने नौकरियों में दी उम्र सीमा की छूट

# सीकर : लग्जरी गाड़ी में आए चोरों ने खड़े ट्रक में की चोरी, ले गए नकदी और डीजल

# कोटा : कोरोना मरीजों के लिए रिज़र्व किया गया नया अस्पताल और सुपर स्पेशियलिटी, करीब 700 बेड तैयार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com